ई-एफआईआर के 24 घंटे के भीतर स्कूटी चोर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
ई-एफआईआर के 24 घंटे के भीतर स्कूटी चोर गिरफ्तार


हरिद्वार, 20 अक्टूबर (हि.स.)। स्कूटी चोरी की ई-एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर मंगलौर पुलिस ने स्कूटी चोर को गिरफ्तार कर स्कूटी बरामद कर ली।

कोतवाली मंगलौर पर शुक्रवार को ई-एफआईआर के माध्यम से वादी रोहित पुत्र महेंद्र कुमार, निवासी 10/2 माेहल्ला, कायस्थान, मंगलौर, जनपद हरिद्वार ने स्कूटी एक्टिवा संख्या UK08AF-6330 चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

मंगलौर पुलिस के उपनिरीक्षक गजपाल राम ने बताया कि मामला दर्ज होते ही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसी टीवी कैमरे के फूटेज चेक करते हुए सघन चेकिंग अभियान चला कर ई-एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे में भीतर आरोपित आमिर(22 वर्ष) पुत्र सलीम निवासी लालवाड़ा, मंगलौर जिला हरिद्वार को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story