पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आयी स्कूटी, एक की मौत, दो घायल

पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आयी स्कूटी, एक की मौत, दो घायल
WhatsApp Channel Join Now
पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आयी स्कूटी, एक की मौत, दो घायल


गोपेश्वर, 03 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल-थराली मोटर मार्ग पर बुधवार की देर शाम को नदकेशरी के पास पहाड़ी के ऊपर से एक स्कूटी पर मलबे के साथ पत्थर गिर गया। इससे स्कूटी पर सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर से घायल हो गये है। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल लाया गया है।

बुधवार को देर शाम सात बजे के आसपास स्कूटी सवार देवाल से थराली की ओर जा रहा थे। तभी नंदकेसरी और कोठी गांव के बीच मे चट्टान से मलबा और पत्थर स्कूटी पर जा गिरा। इससे राड़ीबगड निवासी 21 वर्षीय नितिन चंदोला पुत्र गिरीष चंदोला की मौके पर मौत हो गई, जबकि राडीबगड निवासी 30 वर्षीय सतीश नेगी पुत्र संग्राम सिंह और 24 वर्षीय सागर जोशी पुत्र प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार गिरीश तिवारी, चौकी इंचार्ज विनोद रावत, राजस्व उपनिक्षक प्रमोद नेगी सहित राजस्व टीम और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची राहत और बचाव कार्य किया। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story