किडजी स्कूल के नन्हे मुन्नों ने किया कनखल थाने का शैक्षिक भ्रमण

WhatsApp Channel Join Now
किडजी स्कूल के नन्हे मुन्नों ने किया कनखल थाने का शैक्षिक भ्रमण


किडजी स्कूल के नन्हे मुन्नों ने किया कनखल थाने का शैक्षिक भ्रमण


हरिद्वार, 16 अगस्त (हि.स.)। कनखल स्थित किडजी स्कूल के नन्हें मुनो ने थाना कनखल का शैक्षणिक भ्रमण किया। बच्चों ने पुलिस कर्मियों के साथ सेल्फी ली और पुलिसिंग से संबंधित सामान्य ज्ञान प्राप्त किया। थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने कहा कि शिक्षा के साथ स्कूली बच्चों को सामाजिक परिवेश की जानकारियां भी देनी चाहिए। इससे बच्चों मे आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चों को थाने में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका शर्मा ने कहा कि पुलिस से मिलकर स्कूली बच्चे खूब प्रसन्न हुए। स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ अन्य सामाजिक गतिविधियां भी बच्चों को बताई जाती है। इससे बच्चे मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। कनखल थाने में तैनात पुलिसकर्मी भावना पवार, गगन, भजराम चौहान, सत्येंद्र भंडारी, धनराम शर्मा, अनिल कुमार सैनी, हरेंद्र रमोला, संजू सैनी, अरविंद नौटियाल, सचिन, सुष्मिता आदि ने बच्चों को थाने की गतिविधियों से अवगत कराया। किडजी स्कूल की अध्यापिकाएं प्रिया माहेश्वरी, जिज्ञासा, मानसी शर्मा, नीलम आदि ने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया। स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति के गीत गाए और भारत माता के नारे लगाए।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story