महाविद्यालय के 11 मेधावी छात्रों को दी छात्रवृत्ति
गोपेश्वर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. केएल तड़वाल ने 11 मेधावी छात्र-छात्राओं को गुरुवार को स्व. साई दास तडवाल स्मृति मेधावी छात्रवृत्ति वितरित की। महाविद्यालय के वर्ष 2023 के टाॅपर्स छात्रों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की गई। जिसमें वर्षा नेगी, अमित कंडारी, राजन सिंह, अमीषा, हर्षिता सेमवाल, पवन फरस्वाण, गौतम नेगी, गुलशन कुमार, दीप्ति और निकिता मैठाणी शामिल थे। इन सभी छात्र-छात्राओं को 11-11 सौ रुपये की नकद धनराशि के साथ प्रशस्ति पत्र और मेडल दिए गये।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. आरसी भट्ट ने कहा कि प्राचार्य विगत चार वर्षों से अपने स्वर्गीय पिता की स्मृति में यह छात्रवृत्ति पूर्व महाविद्यालय में देते आ रहे हैं। कर्णप्रयाग महाविद्यालय में प्रथम बार यह छात्रवृति दी जा रही है। प्राचार्य ने छात्रवृत्ति पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इतिहास प्रवक्ता डॉ. वीआर अन्थवाल ने प्राचार्य को इस कार्य के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।