सतत विकास के लिए कृषि, जैविक और संबंधित विज्ञान पर देश-दुनिया के विद्वानों ने किया मंथन

सतत विकास के लिए कृषि, जैविक और संबंधित विज्ञान पर देश-दुनिया के विद्वानों ने किया मंथन
WhatsApp Channel Join Now
सतत विकास के लिए कृषि, जैविक और संबंधित विज्ञान पर देश-दुनिया के विद्वानों ने किया मंथन


-तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का रविवार को संपन्न

नैनीताल, 03 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के हरमिटेज परिसर में ‘सतत विकास के लिए कृषि, जैविक और एप्लाइड विज्ञान में वर्तमान दृष्टिकोण’ विषय पर आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का रविवार को हो गया। सम्मेलन के तृतीय दिवस कृषि एवं पर्यावरण विकास हेतु प्रोद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की गईं।

मुख्य वक्ता एईडीएस के सचिव डॉ. संजय कुमार झा ने फसलों पर बढ़ते खरपतवारों के प्रकोप और मशरूम उत्पादन जैसे लाभदायक आयामों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर 125 प्रतिभागियों ने मौखिक एवं 45 ने पोस्टरों के माध्यम से अपने शोध पत्रों की प्रस्तुतियां दीं। पुरस्कृत प्रतिभागियों को प्रो. जीत राम, डॉ. छत्रपाल, मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रगिरी चरेलु, डॉ. संजय कुमार झा, विशिष्ट अतिथि हंगरी से आए प्राध्यापक एवं वैज्ञानिक डॉ. लास्लो राडोक्स, डॉ. गाबोर तारकोली और डॉ. सुषना आदि ने पदक एवं प्रमाण पत्र भेंट किये।

मौखिक प्रस्तुति के लिये डॉ.नंदन, डॉ.जावेद इकबाल, डॉ.कीर्ति नगरकोटी, डॉ.मैत्री को सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रदर्शन के लिये प्रथम, कीर्ति तनेजा, लेपचा, तोशिबा व मान रेहान को द्वितीय एवं डॉ.वेद प्रिया, डॉ.संजय व खिहाम को तृतीय पुरस्कार दिये गये। वहीं सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रदर्शन के लिए शिल्पा व स्वाति जोशी को प्रथम और अनुज कुमार, सृजना बिश्वास, मोनिका, चंद्रप्रभा को द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये गये। इसके अलावा देश-विदेश के करीब 18 शोधार्थी, वैज्ञानिक एवं प्राध्यापकों को भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

कुरैशी और उधास को दी श्रद्धांजलि-

कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-कूटा ने प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के इंतकाल पर गहरा दुःख व्यक्त किया है तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसके अलावा गजल गायक पंकज उधास के निधन पर भी शोक जताया गया है। शोक जताने वालों में एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉ.बीएस कालाकोटी, उपाध्यक्ष डॉ.एसएस सामंत, महासचिव व कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, प्रो नीलू लोधियाल, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी डॉ.दीपिका गोस्वामी, प्रो अनिल बिष्ट, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.नागेंद्र शर्मा, डॉ.युगल जोशी, डॉ.रितेश साह आदि शामिल हैं।

अमेरिका से डॉ. शैलेश उप्रेती ऑनलाइन व्याख्यान देंगे-

कुमाऊं विश्वविधालय के अतिथि प्राध्यापक निदेशालय के तत्वावधान में सोमवार 4 मार्च को रात्रि 8 बजे डॉ. शैलेश उप्रेती ‘सिंक्रोनाइजिंग मॉलीक्यूल्स टु मशीन्स फॉर बेटरमेंट ऑफ ह्यूमनकाइंड’ विषय पर ऑनलाइन माध्यम से व्याख्यान देंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ. शैलेश उप्रेती अल्मोड़ा से एमएससी और आईआईटी से पीएचडी करने के बाद अमेरिका में ‘सी4वी’ के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कुमाऊं विश्वविद्यालय के अतिथि प्राध्यापक है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story