सीधी भर्ती प्रक्रिया के विरोध में किया प्रदर्शन, भेजा ज्ञापन
नैनीताल, 6 सितंबर (हि.स.)। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने आज प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया के विरोध में प्रदर्शन किया और मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा के माध्यम से शासन को प्रेषित किया।
इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भीमताल स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में प्राथमिक से माध्यमिक स्तर तक के शिक्षक एकत्र हुए और भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की।
एसोसिएशन की मुख्य मांगों में प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती सेवा नियमावली 2022 को रद्द करने, सीधी भर्ती की प्रक्रिया को समाप्त कर पहले की तरह वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति करने और अनुसूचित जाति व जनजाति के शिक्षकों को भर्ती प्रक्रिया में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांगें शामिल है। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार टम्टा ने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया के कारण वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे कई अनुभवी शिक्षक पदोन्नति से वंचित हो जाएंगे।
महासचिव दीप दर्शन, रमेश चंद्रा, मनोज त्रिकोटी, सुनीता आर्या, इंद्र कुमार आर्या, हेमचंद्र आदि ने भी विचार रखे। सभा के दौरान दुर्गा प्रसाद, हरीश चंद्र, रवि शंकर, विपिन चंद्र, दयावंती आर्या, तेजपाल, अजय कुमार, लक्ष्मी नवाड़ी, ममता आर्या, निशा आर्या, अनिल कुमार, हेमंत कुमार, गिरीश बेरी आदि शिक्षक शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।