खाई में गिरने से बाइक सवार की मौत
देहरादून/पौड़ी, 18 जुलाई (हि.स.)। पौड़ी जिले के थाना सतपुली क्षेत्रान्तर्गत मल्ली में बीती देर रात को एक बाइक सवार की खाई में गिरने से मृत्यु हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात 11:10 बजे थाना सतपुली से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि सतपुली कोटद्वार रोड पर मल्ली नामक स्थान पर एक मोटरसाइकिल (यूके-12 ए -7869) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के रवाना हुई। टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित राहत बचाव कार्य करते हुए 100 मीटर नीचे खाई से बाइक सवार व्यक्ति का शव बाहर निकाला। बाइक सवार की पहचान विनोद कुमार पुत्र रामचंद्र मंमगाई निवासी विकास मोहल्ला सतपुली के रूप में हुई है। टीम ने शव को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस को सुपर्द कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।