सरवत करीम अंसारी विकास के लिए सदैव सक्रिय रहे : विधानसभा अध्यक्ष
-मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष से की भेंट
देहरादून, 05 फरवरी (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधानसभा सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व विधानसभा परिसर में मंगलोर से दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी भूषण ने कहा कि सरवत करीम अंसारी लोकप्रिय विधायक थे। अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव सक्रिय रहे और वो अनेक कमेटियों व बोर्ड में सदस्य भी रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी विधानसभा कार्यवाही में प्रतिभाग करने से पहले दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट की। सत्र से पहले मुख्यमंत्री ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से शिष्टाचार भेंट की।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।