सर्वोदय मंडल ने महात्मा गांधी को किया याद
देहरादून, 20 दिसम्बर (हि.स.)। सर्वोदय मंडल द्वारा बुधवार को गांधी पार्क में महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया।
सर्वोदय मंडल के सदस्यों के बीच में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी हरवीर सिंह कुशवाहा ने महात्मा गांधी की चर्चा करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ऐसे भारतीय हैं, जिनकी पूरे विश्व में मूर्तियां हैं और कहीं न कहं महात्मा गांधी के दैदीप्यमान चेहरे पर सूरज चमकता रहता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने इस देश को अहिंसा आंदोलन जैसा हथियार दिया, जिसके माध्यम से विश्व में भारत की धाम जमी और अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा।
इस अवसर पर कुशवाहा के साथ दर्जनों सर्वोदयी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।