नैनीताल में पर्यटकाें की भारी आमद सड़क जाम

WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल में पर्यटकाें की भारी आमद सड़क जाम


नैनीताल में पर्यटकाें की भारी आमद सड़क जाम


नैनीताल, 13 अक्टूबर (हि.स.)। सरोवरनगरी में अब पर्यटन किसी मौसम पर निर्भर नहीं रहा। अब यहां हर मौसम में सैलानियों की भरमार रहने लगी है। इधर नवरात्र के अवसर पर भी नगर के विभिन्न पर्यटन स्थलाें पर सैलानियों की बढाेतरी देखी गई, जिससे उन्हें टहलने व ठहरने आदि में कठिनाई का सामना करना पड़ा।

सैलानियों ने आज नगर में प्रमुख आकर्षण नैनी झील में नौकायन, केबल कार में स्नो व्यू की सैर, बारा पत्थर-लवर्स प्वाइंट से लैंड्स इंड तक घुड़वारी, सूखाताल में प्राकृतिक गुफाओं और गोविंद बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान की सैर का आनंद उठाया और हिमालय दर्शन, नैना पीक व स्नोव्यू से हिमालय पर्वत की 365 किमी लंबी हिमाच्छादित पर्वत श्रृंखलाओं के अनूठे दर्शनों का आनंद उठाया। अलबत्ता आज सैलानी नगर से 3-4 दिनों के लंबे अवकाश के बाद लौटने लगे है, इसके बावजूद पुलिस को नगर में वाहनों के प्रवेश पर रोक टोक करनी पड़ी है।

तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि रूसी बाईपास में कैंची धाम आदि से केवल नैनीताल को छूकर निकल जाने वाले सैलानियों को रोक कर बाहर-बाहर से ही वापस भेजा गया। अलबत्ता नगर के होटलों में बुकिंग करके आने वाले व रुकने वाले वाहनों को आने दिया गया। यह भी बताया कि शनिवार रात्रि नगर के होटलों में बुकिंग फुल हो जाने के कारण कई सैलानियों के सामने, जिनमें महिला सैलानी भी शामिल थीं, होटल न मिलने से सड़क पर या वाहनों में रात बिताने जैसी स्थितियां देखने को मिलीं। ऐसे में उन्होंने कई होटल मालिकों से अनुरोध कर ऐसे सैलानियों को होटलों में रुकवाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story