उत्तराखंड सरकार ने पांच अधिवक्ताओं की आबद्धता की समाप्त

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड सरकार ने पांच अधिवक्ताओं की आबद्धता की समाप्त


नैनीताल, 29 नवंबर (हि.स.)। शासन ने आदेश जारी कर सरकार की ओर से हाईकोर्ट में पैरवी करने वाले पांच अधिवक्ताओं की आबद्धता को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। न्याय एवं विधि विभाग के प्रमुख सचिव प्रदीप पंत की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में उप महाधिवक्ता वीके जैमनी, सहायक शासकीय अधिवक्ता एमए खान, अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता केके शाह व दो ब्रीफ होल्डर ममता जोशी एवं सौरभ पांडेय की आबद्धता को समाप्त किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story