सरदार पटेल की जयंती पर महापौर ने किया रन फॉर यूनिटी का आयोजन
-देश के एकता और अखंडता में सरदार पटेल का अतुलनीय योगदान : अनिता ममगांईं
ऋषिकेश, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सरदार पटेल की जयंती पर महापौर अनिता ममगांई ने आस्थापथ पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें सभी उम्र के लोगों ने बेहद उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
मंगलवार को भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी में जबरदस्त जोश,जनून ओर देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। इससे पूर्व महापौर ने गंगा तट त्रिवेणी घाट पर विधिवत पूजा अर्चना कर मोजूद उपस्थिति को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
महापौर ने कहा कि देश में स्वच्छता की अलख जगाने के साथ साथ देश की एकता और अखंडता के लिए सबसे अधिक कार्य सरदार पटेल ने किया। लौह पुरुष की जयंती पर आयोजित एकता दोड़ में शामिल होने आये लोगों का उत्साह वर्धन करते हुए महापौर ने कहा कि देश के निर्माण में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के देश के एकता और अखंडता के संदेश से अवगत कराने में सहायक साबित होंगे।इस दौरान
विजय बडोनी, पवन शर्मा, गौरव कैंथोला, हैप्पी सेमवाल, रमेश अरोड़ा, अजय कालड़ा, अरविंद किंगर,गुरमीत सिंह, महावीर चमोली ,सुनील चोरसिया,अंकुर, नरेश आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।