सरस मेला: स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा

WhatsApp Channel Join Now
सरस मेला: स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा


देहरादून 17अक्टूबर,(हि.स.)। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और किसानों एवं दुकानदारों के उत्थान के लिए देहरादून में आगामी 18 से 27 अक्टूबर तक दस दिवसीय सरस मेला आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि मेले में स्वयं सहायता समूहों के सदस्य, दस्तकार और हस्तशिल्पकार अपने उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री करेंगे।

मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय कला और संस्कृति को भी प्रदर्शित किया जाएगा। मेले की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने एक समिति का गठन किया है, जिसके सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। प्रत्येक दिन आयोजित होने वाली गोष्ठियों और कार्यशालाओं के लिए भी प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने समिति के सदस्यों से मेले को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय से काम करने का आह्वान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story