सपा के संस्थापक मुलायम सिंह की जयंती पर कार्यकर्ताओं ने गंगा में किया दुग्धाभिषेक
ऋषिकेश, 22 नवंबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती पर मां गंगा, त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश में दुग्ध अभिषेक कर पुष्पांजलि अर्पित की।
बुधवार को समाज पार्टी के प्रदेश सचिव राजपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में कहा कि मुलायम सिंह ने अपनी राजनीति का प्रारंभ गरीबों के उत्थान के लिए किया। वह गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते थे, जिन्होंने राज नारायण के नेतृत्व में राजनीति का प्रारंभ कर पूरे देश में अपनी पहचान बनाई।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष गंगा शरण यादव, महानगर महामंत्री अशोक शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष लाल जी यादव , संजय पोखर, मोनू , तपन मंडल ,स्वामी रूपानंद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।