महामंडलेश्वर स्वामी संतोषी माता का संन्यास स्वर्ण जयंती समारोह संपन्न
हरिद्वार, 15 सितंबर (हि.स.)। कनखल स्थित संतोषी माता आश्रम में नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा ज्ञान यज्ञ समारोह प्रसिद्ध नृत्यांगना व सांसद हेमा मालिनी के गंगा अवतरण बैले के साथ सम्पन्न हो गया। यह भव्य धार्मिक आयोजन आश्रम की अधिष्ठात्री महामंडलेश्वर स्वामी संतोषी माता जी के सन्यास स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में आयोजित किया गया था।
कथावाचक स्वामी श्रवणानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा मनुष्य को मोह माया से मुक्ति दिलाती है। मनुष्य मायावी संसार में फंसा हुआ है और अहंकार में डूबा हुआ है। महामंडलेश्वर स्वामी संतोषी माता ने कहा कि कलयुग में धर्मशास्त्र ही मनुष्य को सद् मार्ग दिखाते हैं।
उल्लेखनीय है कि महामंडलेश्वर संतोषी माता जी भागवत कथा व धार्मिक प्रवचनों के साथ आदिवासी, गिरि वास व वनवासी क्षेत्रों में अनेक प्रकार के सेवा प्रकल्प चलाती हैं।
इससे पूर्व दक्षिण से आए कर्मकांडी विद्वान ब्राह्मणों ने अनुष्ठान के साथ महिषासुर मर्दिनी मंदिर में श्री यंत्र की स्थापना की।
मुख्य यजमान श्यामसुंदर अग्रवाल, ईश्वर अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, अशोक शांडिल्य, राधिका नागरथ, बसंत आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।