विधानसभा परिसर में संस्कृतमय वातावरण, मंत्रियों-विधायकों और सचिवों ने किया अभ्यास

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा परिसर में संस्कृतमय वातावरण, मंत्रियों-विधायकों और सचिवों ने किया अभ्यास


विधानसभा परिसर में संस्कृतमय वातावरण, मंत्रियों-विधायकों और सचिवों ने किया अभ्यास


भराडीसैंण, 21 (गैरसैंण) अगस्त (हि.स.)। संस्कृत शिक्षा विभाग की ओर से मानसून सत्र के पहले दिन मंत्रियों और विधायकों, सचिवों को संस्कृत सम्भाषण का अभ्यास कराया गया। जिससे विधानसभा परिसर संस्कृतमय वातावरण से गूंज उठा। विधानसभा अध्यक्ष ने विधान सभा में संस्कृत सम्भाषण की पहल को अच्छी शुरुआत बताते हुए कहा कि इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।

इस दौरान मम नाम ऋतुभूषण खण्डूरी अस्ति, मम नाम डा धनसिंह रावतः अस्ति, मम नाम वंशीधर भगतः अस्ति, मम नाम सरिता आर्या, मम नाम राधा रतूडी अस्ति बोलते ही पूरे विधानसभा परिसर में संस्कृतमय वातावरण बन गया।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खण्डूडी ने कहा कि संस्कृत भाषा, ज्ञान, परम्परा और सांस्कृतिक परम्परा का आधार है। संस्कृत के बिना हम अपने जीवन मूल्यों को नहीं जान सकते।

संस्कृत शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने सदन को बताया कि प्रत्येक जनपद में संस्कृत ग्रामों और प्राथमिक संस्कृत विद्यालयों की स्थापना जल्दी ही करने जा रहे हैं और संस्कृत ज्ञान कुम्भ का आयोजन भी किया जाना है।

संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार ने विभाग की विस्तृत योजनाओं से मंत्रियों, विधायकों व सचिवों को अवगत कराया।

संस्कृत सम्भाषण शिबिर में विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी, संस्कृत शिक्षा मंत्री डा धनसिंह रावत, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विधायक बंशीधर भगत, भरत सिंह चौधरी, मुन्ना सिंह चौहान, सरिता आर्या, मुख्य सचिव राधा रतूडी, आर मीनाक्षी सुंदरम, नितेश झा, संस्कृत शिक्षा के सचिव दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।

संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ आनंद भारद्वाज, सहायक निदेशक देहरादून डॉ चंडीप्रसाद घिल्डियाल ने धन्यवाद किया। संस्कृत संभाषण कक्षा का संचालन उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के शोध अधिकारी डा हरीश चन्द्र गुरुरानी ने किया और सहयोग गणेश प्रसाद फोन्दणी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story