अटल उत्कृष्ट रा.इं.कॉ. गुप्तकाशी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
गुप्तकाशी, 16 अक्टूबर (हि.स.)। देव वाणी संस्कृतभाषा के प्रचार प्रसार तथा उसके संरक्षण और संवर्धन के लिए अटल उत्कृष्ट रा.इं.कॉ. गुप्तकाशी में संस्कृत प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी छात्र छात्रों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष अन्थवाल ने कहा कि संस्कृत भाषा में जो रसऔर प्रेम है, वह दुनिया की किसी भी भाषा में नहीं ।
अति विशिष्ट अतिथि आचार्य सुरेशानंद गॉड ने कहा कि संस्कृत भाषा में पुराण, वेद, उपनिषद तथा अन्य ग्रंथों का सृजन हुआ है। सभी भाषाओं में संस्कृत भाषा जितनी भावुकता तथा शांति प्रदान करती है ,बहुत दुनिया की किसी भी भाषा में नहीं । या यूं कहें कि विश्व भर की समस्त भाषाओं की जननी संस्कृत भाषा है, इसमेंं कोई अतिशयोक्ति भी नहीं।
प्रधानाचार्य सुबोध सेमवाल ने कहा कि समय-समय पर संस्कृत के उत्थान के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का होना नितांत आवश्यक है।
कार्यक्रम में विकासखंड ऊखीमठ के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने संस्कृत समूह गान, समूह नृत्य, श्लोक उच्चारण वाद विवाद प्रतियोगिता एवं संस्कृत भाषा पर आधारित विभिन्न नाट्य भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के दौरान सुभाष सेमवाल, अजय भट्ट अरविंद गैरोला समेत कई लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।