संकल्प यात्रा है आपके द्वार, आपकी सरकार : आदेश चौहान

संकल्प यात्रा है आपके द्वार, आपकी सरकार : आदेश चौहान
WhatsApp Channel Join Now
संकल्प यात्रा है आपके द्वार, आपकी सरकार : आदेश चौहान


हरिद्वार, 20 दिसम्बर (हि.स.)। शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को हरिद्वार के शिवालिक नगर, अटल वाटिका क्रासिंग और रविदास गेट ज्वालापुर पहुंची। इस कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। दोनों स्थानों पर संकल्प यात्रा के दौरान लोगों ने विकसित भारत बनाने की शपथ भी ली।

हरिद्वार में आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में योजनाओं से वंचित कई लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया। इस दौरान विधायक आदेश चौहान ने लोगों को भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने आम आदमी को योजनाओं के माध्यम से हर संभव लाभ पहुंचाया है। संकल्प यात्रा में भाग ले कर वंचित लोग सरकार की योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, आयुष्मान योजना आदि का लाभ उठा सकते है और आस पड़ोस के लोगों को भी इस बाबत जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा का मतलब है कि सरकार जनता के द्वार आई है ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके और वंचितों को उससे जोड़ा जा सके।

शिवालिक नगर के अटल वाटिका क्रासिंग और रविसदास गेट में आयोजित मुफ़्त चिकित्सा शिविर में 191 लोगों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच की गई और 25 लोगों को आयुष्मान कार्ड का फ़ायदा दिया गया। साथ ही 13 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जोड़ा गया। पीएम स्वनिधि योजना का लाभ 50 लोगों को दिया गया। कार्यक्रम में मौके पर ही 71 लोगों का आधार कार्ड बनाया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में लोगों को भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से युक्त बुकलेट भी वितरित की गयी।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story