संघ शिक्षा वर्ग में औषधीय पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
देहरादून/श्रीकोट, 05 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 15 दिवसीय प्रांत स्तरीय संघ शिक्षा वर्ग श्रीकोट में विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को औषधीय पौध का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जन सहयोग के माध्यम से इसको एक जन आन्दोलन बनाना है।
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज श्रीकोट में संघ शिक्षा वर्ग आयोजित हो रहा है। पौधरोपण कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक डॉ. शैलैन्द्र, वर्ग पालक संजय ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता पर जोर दिया। इस मौके पर वर्ग में आए स्वयंसेवकों को भी पौधरोण के प्रति जागरूक किया गया।
पर्यावरण संरक्षण गतिवीधि के सह प्रांत संयोजक चन्दन ने कहा कि पर्यावरण आज केवल चर्चा का विषय ना होते हुए एक जीवन जीने की पद्धति हो, इस पर हम सभी को गंभीरता से चिंतन करते हुए इसे एक जन आन्दोलन बनाने में सहभागी बनना होगा। उन्होंने कहा कि जीवन में अपने शुभ अवसर पर अपने घर में शादी, कथा पुराण हो या जन्मदिन मनाने के अवसरों पर एक पौध लगाने का संक्लप लेना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।