हरिद्वार के संदीप कुमार ने पटना में जीती 10 किलोमीटर की मैराथन
हरिद्वार,17 दिसम्बर (हि.स.)। नशा मुक्त बिहार अभियान को लेकर स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा बिहार की राजधानी पटना में आज रविवार को 10 किलोमीटर मैराथन का आयोजन किया गया था, जिसमें देश भर के धावकों ने हिस्सा लिया। इस मैराथन में हरिद्वार के रहने वाले संदीप कुमार ने 10 किलोमीटर की रेस को जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया है। मैराथन के विजेता बनने पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने संदीप कुमार को 20 हजार रुपये का चेक पुरस्कार के रूप में प्रदान किया।
संदीप कुमार के 10 किलोमीटर रेस में पहला स्थान पाने से हरिद्वार के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। संदीप कुमार को हरिद्वार में कोच साहब के नाम से जाना जाता है। वे दयानंद स्टेडियम, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार में खेलते हैं, वे स्टेडियम में खिलाड़ियों को खेलने की टिप्स भी देते हैं। बिहार में मैराथन जीतने पर डॉ विक्रम ,धर्मेंद्र चौधरी ,आशु चौधरी ,अजीत कुमार, प्रमोद कुमार, महावीर त्यागी ,सुदेश सैनी, रितिक, गुप्ता आदि साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।