पंतद्वीप पार्किंग वेंडिंग जोन की क्षमता 200 स्ट्रीट वेंडर्स की हो : संजय चोपड़ा

पंतद्वीप पार्किंग वेंडिंग जोन की क्षमता 200 स्ट्रीट वेंडर्स की हो : संजय चोपड़ा
WhatsApp Channel Join Now
पंतद्वीप पार्किंग वेंडिंग जोन की क्षमता 200 स्ट्रीट वेंडर्स की हो : संजय चोपड़ा


हरिद्वार,06 दिसंबर (हि.स.)। फुटपाथ के कारोबारी (स्ट्रीट वेंडर्स) के संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन पंत दीप इकाई की बैठक में पंत दीप पार्किंग में 200 रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों की क्षमता का वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग की है।

लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में मां गंगा के घाटों व समस्त पार्किंगों का स्थाई रूप से विकास किए जाने की योजनाएं बनाई जा रही हैं। विकास की योजनाओं में रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को भी अलग से शहरी समृद्धि के तहत उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा।

चोपड़ा ने कहा पंत दीप पार्किंग में वर्षों से रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारी अपने परिवार के पालन पोषण के लिए स्वरोजगार करते चले आ रहे हैं पंत दीप पार्किंग में लगभग 200 परिवार स्थानीय कारोबारी हैं, जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत वेंडिंग जोन दिए जाने को लेकर विकास के मानचित्र में सम्मिलित किया जाना आवश्यक है।

बैठक में सम्मिलित हुए लघु व्यापारियों में आशीष अग्रवाल, हंसराज अरोरा, प्रिंस साहू, वीरेंद्र चौहान, कृष्णपाल सिंह, वीर गिरी, राजा ठाकुर, मनोज कुमार, रवि कुमार, रामेश्वर सिंह, माला देवी, गीता देवी, दुर्गा, सपना देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story