अनुपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण, सीएमओ बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

अनुपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण, सीएमओ बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं
WhatsApp Channel Join Now
अनुपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण, सीएमओ बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं


- मुख्य चिकित्साधिकारी ने निरीक्षण कर परखी स्वास्थ्य सुविधा

- चिकित्सा इकाइयों में रखे निष्प्रयोज्य सामग्री के निस्तारण के दिए निर्देश

देहरादून, 11 मई (हि.स.)। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन शनिवार को चिकित्सा इकाइयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी से बिना पूर्व सूचना गैरहाजिर अधिकारियों-कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए।

चिकित्सा इकाइयों में रखे निष्प्रयोज्य सामग्री के निस्तारण के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को समयबद्धता के साथ समुचित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी सर्वप्रथम शहरी क्षेत्र के डोभलवाला पहुंचे, जहां फार्मासिस्ट और सफाईकर्मी अनुपस्थित मिले। पीएचसी नेहरूग्राम में वार्डब्वाय और सफाईकर्मी गैरहाजिर थे। पीएचसी बलावाला में नर्सिंग ऑफिसर बिना सूचना गायब थे। जबकि मालदेवता में वार्डब्वाय एक माह से बिना सूचना अनुपस्थित मिला। भोगपुर में चिकित्साधिकारी ड्यूटी पर नहीं थे। सीएचसी डोईवाला, पीएचसी थानों व एएनएमटीसी रानीपोखरी में सभी स्टाफ ड्यूटी पर मिला।

मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने संबंधित चिकित्सा अधीक्षक व प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि बिना पूर्व सूचना ड्यूटी से नदारद अधिकारियों-कर्मचारियों का वेतन तत्काल रोक दें। इस संबंध में उनसे स्पष्टीकरण मांगने के भी निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सा इकाई में रखे निस्प्रयोज्य सामग्री के निस्तारण की प्रक्रिया अविलंब शुरू कर सीएमओ कार्यालय को अवगत कराने को कहा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story