आईएमए देहरादून ने जीता सभीखी कप-2024 कप

आईएमए देहरादून ने जीता सभीखी कप-2024 कप
WhatsApp Channel Join Now
आईएमए देहरादून ने जीता सभीखी कप-2024 कप


आईएमए देहरादून ने जीता सभीखी कप-2024 कप


आईएमए देहरादून ने जीता सभीखी कप-2024 कप


देहरादून, 23 मार्च (हि.स.)। सेना, नौसेना और वायु सेना की छह प्रमुख अधिकारी प्रशिक्षण अकादमियों के प्रशिक्षुओं के लिए खेल प्रतियोगिता (सभीखी कप-2024) का आयोजन 18 से 23 मार्च 2024 तक भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में किया गया।

इसका आयोजन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), खड़कवासला, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी ने किया। इसमें वायु सेना अकादमी (एएफए), हैदराबाद और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), एझिमाला की टीमों ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य सभी क्षेत्रीय और संस्थागत सीमाओं से परे, हमारे सशस्त्र बलों की सभी प्रमुख सैन्य अकादमियों के बीच खेल भावना, भावना-डी-कोर और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना था। भाग लेने वाले संस्थानों के सभी प्रमुख मेगा इवेंट में भाग लेने आए। सभीखी कप में हॉकी, बास्केटबॉल, एक्स-कंट्री, टेनिस, स्क्वैश, वॉलीबॉल और फुटबॉल के खेल शामिल थे। प्रतिष्ठित सभीखी कप -2024 का समग्र विजेता और प्राप्तकर्ता भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून था।

इस बारे में आईएमए के जनसम्पर्क अधिकारी ले.कर्नल ईशा ठकराल ने बताया कि स्पोर्ट्स मीट, जिसे पहले हेक्सागोनल मीट के नाम से जाना जाता था। इसका 1991 में नाम बदलकर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), खड़कवासला के तत्कालीन कमांडेंट, एयर मार्शल डीएस सभीखी, एवीएसएम के नाम पर 'सभीखी कप' कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story