(संशाेधित) बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए कदम उठाए केंद्र सरकार: रवींद्र पुरी

WhatsApp Channel Join Now
(संशाेधित) बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए कदम उठाए केंद्र सरकार: रवींद्र पुरी


नाेट : हेडिंग में संशाेधन के साथ पुन: जारी

साधु संतों ने बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा की मांग की और उन्हें भारत में शरण देने का मुद्दा उठाया

हरिद्वार, 8 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की और केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। साधु संतों का कहना है कि पहले तो केंद्र सरकार को वहां पर हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए कूटनीतिक रूप से पहल करनी चाहिए।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ा के सचिव महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि अखाड़ा परिषद बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की कठोर शब्दों में निंदा करती है और इस मामले में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले नहीं रुकते तो वहां के हिंदुओं को भारत में शरण देने के लिए योजना बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत ने बांग्लादेश बनाया और आज भारत के खिलाफ वहां पर जो माहौल है, वह चिंताजनक है।

उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद केंद्र सरकार के कुछ साल पहले बनाए गए उस अध्यादेश और नियम का समर्थन करती है, जिसमें बांग्लादेश, पाकिस्तान तथा अन्य देशों में रहने वाले हिंदुओं, जैन, सिख, बौद्ध को भारत आने और उन्हें भारत की नागरिकता देने का प्रावधान किया गया था। आज इस कानून और नियम की बहुत जरूरत है, यह बांग्लादेश की घटना ने साबित कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story