साह-चौधरी समाज ने आयाेजित किया वृहद पौधरोपण कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
साह-चौधरी समाज ने आयाेजित किया वृहद पौधरोपण कार्यक्रम


नैनीताल, 11 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल में रहने वाले साह-चौधरी समाज ने रविवार को निकटवर्ती गेठिया पड़ाव में एक वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के फलदार और अन्य प्रकार के पौधे लगाए गए। समाज के सदस्यों ने अन्य लोगों से भी आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधरोपण करें और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें और धरती को हरा-भरा बनाएं।

पौधरोपण कार्यक्रम में साह-चौधरी समाज नैनीताल के अध्यक्ष सुरेश साह, सचिव सुरेश चौधरी, मनोज साह, घनश्याम लाल साह, शैलेंद्र साह, हितेश साह, शैलेंद्र चौधरी, हर्षित साह, मोहित साह, मयंक साह, मनोज साह गंगोला, प्रखर साह गंगोला, मोहित साह, दीपक साह और किशन रावत सहित कई क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story