पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती पहुंचीं बाबा केदारनाथ धाम
केदारनाथ,13 मई (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती ने सोमवार अपराह्न भगवान केदारनाथ के दर्शन कर जन कल्याण और देश के सुख समृद्धि की कामना की।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा आज अपराह्न हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचीं। हेलीपैड पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और केदार सभा ने उनका स्वागत किया। मंदिर में दर्शन के बाद कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद,रूद्राक्ष माला भेंट की।
इस अवसर पर बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती,पुजारी शिवशंकर लिंग,धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रकाश पुरोहित, कुलदीप धर्म्वाण, प्रबल चौहान आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।