ग्राम्य विकास मंत्री ने मनरेगा कार्मिकों के नियमितीकरण के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
ग्राम्य विकास मंत्री ने मनरेगा कार्मिकों के नियमितीकरण के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश


देहरादून, 08 अगस्त (हि.स.)। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने मनरेगा कार्मिकों के नियमितीकरण को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मनरेगा कार्मिकों को अन्य राज्य की तर्ज पर समायोजित किया जाएगा।

मनरेगा कार्मिकों की ओर से कुछ दिन पहले विभागीय मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन देकर राजस्थान और अन्य राज्यों में मनरेगा कर्मचारियों की तरह सुविधा की मांग की गई थी। इस पर मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ आज शासकीय आवास पर बैठक की। इस दौरान मंत्री ने स्थाई नौकरी में समायोजित करने के संबंध में ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को नियमावली और शासनादेश का परीक्षण कर शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान आयुक्त ग्राम्य विकास संविन बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। विगत 16 वर्षों से मनरेगा कर्मचारी पंचायत, विकास खंड और जिला स्तर पर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / जितेन्द्र तिवारी / राजेश कुमार / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story