ग्राम्य विकास मंत्री ने परखी योजनाओं की प्रगति, दिए आवश्यक निर्देश

ग्राम्य विकास मंत्री ने परखी योजनाओं की प्रगति, दिए आवश्यक निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
ग्राम्य विकास मंत्री ने परखी योजनाओं की प्रगति, दिए आवश्यक निर्देश


- विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, योजनाओं की ली जानकारी

- मंत्री बोले, हाउस ऑफ हिमालय की ब्रांडिंग, मार्केटिंग व पैकेजिंग पर दें ध्यान

देहरादून, 18 जून (हि.स.)। उत्तराखंड के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने ग्राम्य विकास विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

मंगलवार को अपने शासकीय कार्यालय पर हुई बैठक में ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उत्तराखंड राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कर्मचारियों के वेतन वृद्धि में विसंगतियों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए और अतिशीघ्र जिला स्तर तथा ब्लॉक स्तर के कर्मचारियों के उचित मानदेय व शीघ्र जिओ जारी करने को भी कहा।

आदिकैलाश व कैंची धाम में भी लगेंगे एनआरएलएम के स्टॉल

ग्राम्य विकास मंत्री ने लखपति दीदी योजना के बारे में जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि चारधाम यात्रा रूट पर एनआरएलएम के 122 आउटलेट लगाए गए हैं। मंत्री ने आदिकैलाश, कैंची धाम में भी स्टॉल लगाने के निर्देश दिए हैं।

पीएमजीएसवाई में सड़कों के निर्माण में उत्तराखंड देश में प्रथम

मंत्री ने अधिकारियों से पीएमजीएसवाई के सड़कों के निर्माण की भी जानकारी ली। मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 104 सड़कों के निर्माण के लिए पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़कों के निर्माण से संबंधित सभी की टेंडरिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शीघ्र उनकी स्वीकृति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई में सड़कों के निर्माण में उत्तराखंड देश में नंबर वन है। मंत्री ने हाउस आफ हिमालय के संबंध में भी अधिकारियों को उसकी ब्रांडिंग, मार्केटिंग और पैकेजिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम्य विकास सचिव राधिका झा, अपर सचिव मनुज गोयल आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story