रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने किया पौधरोपण
उधमसिंह नगर, 14 जुलाई (हि.स.)। आओ पौधे लगाएं, धरा को हरा भरा बनाएं अभियान के तहत रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने कैनाल कॉलोनी में दर्जनों छायादार पौधे रोपे। फाउंडेशन मंगलवार को हरेला पर्व पर भी इसी कॉलोनी में पौधरोपण अभियान चलाएगी
कैनाल कॉलोनी में राइजिंग के सदस्यों ने 50 से अधिक नीम, गुलमोहर, कनेर, अमलताश आदि छायादार पौधे रोपे। फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि संस्था द्वारा शहर को हरा भरा रखने के लिए पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे ही हमारे जीवन रक्षक हैं। साथ ही पेड़-पौधे की अधिकता मानव जीवन को स्वास्थ्य रखने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए सामूहिक जिम्मेदारी के साथ सभी को ना सिर्फ पौधे लगाने चाहिए बल्कि उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजय आहूजा / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।