रुद्रप्रयाग में पर्यटक अधिकारी और एसडीएम की त्वरित कार्रवाई से महिला का जीवन बचा

WhatsApp Channel Join Now
रुद्रप्रयाग में पर्यटक अधिकारी और एसडीएम की त्वरित कार्रवाई से महिला का जीवन बचा


रुद्रप्रयाग में पर्यटक अधिकारी और एसडीएम की त्वरित कार्रवाई से महिला का जीवन बचा


देहरादून/ रुद्रप्रयाग, 25 नवंबर(हि.स.)। एक संकट की घड़ी में प्रशासन की तत्परता और चिकित्सकों के कौशल ने एक महिला की जान बचा ली। केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार ने जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे को सूचित किया कि उनके क्षेत्र की एक महिला को दिल का दौरा (मायोकार्डियल इन्फेक्शन) पड़ा है और रुद्रप्रयाग के निजी चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने महिला को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।

सूचना मिलते ही पर्यटन अधिकारी ने तुरंत जिलाधिकारी सौरभ गहरवार को अवगत कराया। उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल ने एम्स ऋषिकेश से संपर्क कर एक एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के चलते महिला को श्रीनगर हेलिपैड पर पहुंचाया गया, जहां से उसे एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। चिकित्सकों ने महिला का सफलतापूर्वक उपचार किया और अब वह खतरे से बाहर है।

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की और कहा कि ऐसी घटनाएं जनता और प्रशासन के बीच विश्वास को मजबूत करती हैं। उन्होंने सभी से इस तरह की संकट की स्थिति में एक-दूसरे की मदद करने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story