मसूरी माल रोड बैरियर पर प्रवेश करने को लेकर हंगामा, पर्यटक दंपति और पुलिस के बीच बहस

मसूरी माल रोड बैरियर पर प्रवेश करने को लेकर हंगामा, पर्यटक दंपति और पुलिस के बीच बहस
WhatsApp Channel Join Now
मसूरी माल रोड बैरियर पर प्रवेश करने को लेकर हंगामा, पर्यटक दंपति और पुलिस के बीच बहस


देहरादून, 09 जून (हि.स.)। मसूरी पिक्चर पैलेस मॉल रोड स्थित बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी, दारोगा और नगर पालिका के कर्मचारियों से प्रवेश को लेकर बीकानेर से आए पर्यटक दंपति से गाली-गलौच हुई और जमकर हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि बीकानेर से आए पर्यटक से कर्मचारियों ने प्रवेश शुल्क मांगा तो बहस हो गया और बैरियर पर लंबा जाम लग गया। बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी ने बैरियर से कार हटाने के लिए कहा परन्तु पर्यटक ने एक ना सुनी। हंगामें की सूचना मिलते ही कुलडी चौकी इंचार्ज ज्योति पवार भी मौके पर पहुंच गई। मंसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि महिला और उसके पति को मसूरी थाने ले जाया गया। महिला द्वारा पुलिस और पालिका के कर्मचारियों के साथ की गई गाली-गलौच का वीडियो कई लोगों के पास है, जिसकी जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने मांग की है कि पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story