आरटीओ देहरादून ने 700 करोड़ का राजस्व किया प्राप्त
देहरादून, 09 अप्रैल (हि.स.)। सरकार राजस्व संग्रह के नये आयाम स्थापित कर रही है। उत्तराखंड संभागीय परिवहन अधिकारी जिनके क्षेत्र देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी जनपद है ने 700 करोड़ से भी अधिक का राजस्व प्राप्त किया है।
इस संदर्भ में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि इन चार जनपदों के प्रयासों से यानि चार जिलों के बने संभागीय परिवहन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24में 700 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है जो कि बीते वर्ष की तुलना में 87 करोड़ ज्यादा है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) सुनील शर्मा ने मंगलवान को आर्थिक उपलब्धियेां की जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष राजस्व बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहता है। इस वर्ष 87 करोड ज्यादा राजस्व प्राप्त किया गया वही वर्ष 2024-25 में इसे और ज्यादा बढ़ाने के प्रयत्न किये जायेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।