आरटीआई कार्यकर्ता ने मुख्य सचिव को भेजी शिकायती , आरटीओ ने दिया जवाब
देहरादून, 02 मार्च (हि.स.)। आरटीआई एक्टिविस्ट विजयवर्धन डंडरियाल ने मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को एक शिकायती पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने ओला उबर टैक्सी के संचालन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई वर्षों से ओला उबर टैक्सी का बिना लाइसेंस के देहरादून में संचालन हो रहा हैं।
उन्होंने कहा कि ओला उबर एवं ऑटो थ्री व्हीलर जो कंपनी के साथ समाहित है इन सभी का संचालन तत्काल रोका जाए और आरटीओ सुनील शर्मा द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करने पर इन्हें इनके पद से हटाया जाए और जब तक सीबीआई की जांच पूरी ना हो जाए तब तक ओला उबर के लाइसेंस देने पर रोक लगाई जाए। इसी संदर्भ में आरटीओ ने कहा कि ओला उबर के बारे में ऑनलाइन लाइसेंस प्राप्त करने को कहा गया है,लेकिन जो ओला उबर बिना लाइसेंस के चल रहे है उन पर कार्यवाही होगी। प्रवर्तन दल उन पर दृष्टि रखता है। उन्होंने आग्रह किया है कि जो ओला उबर इस श्रेणी में हो उन्हें त्वरित लाइसेंस ले लेना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।