संघ के स्वयंसेवकों ने चलाया व्यापक गंगा सफाई अभियान

WhatsApp Channel Join Now
संघ के स्वयंसेवकों ने चलाया व्यापक गंगा सफाई अभियान


हरिद्वार, 20 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर के मध्य हरिद्वार मंडल द्वारा आज चौधरी चरण सिंह गंगा घाट पर एक व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत गंगा घाटों से गंदगी और कूड़ा-कचरा साफ किया गया तथा गंगा में फंसे पुराने कपड़े आदि निकालकर उनका निस्तारण किया गया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत पर्यावरण प्रमुख चंदन बिष्ट ने इस मौके पर कहा कि माँ गंगा हमारी प्राणदायिनी है और इसे स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि गंग नहर की सफाई के लिए नहर को बंद किया गया है और यदि सरकारी प्रयासों के साथ स्वयंसेवकों की भी भागीदारी हो जाए तो नहर शत-प्रतिशत स्वच्छ हो सकती है।

गंगा स्वच्छता अभियान के तहत संघ के स्वयंसेवकों ने पर्यावरण मित्रों के साथ मिलकर कई टन कूड़ा निकाला।

इस अवसर पर नगर सह कार्यवाह बलदेव, मंडल कार्यवाह उमेश, महिपाल, सुशील, मोनू, कुलदीप सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story