बिना सत्यापन कराए मजदूर रखने पर 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला
हरिद्वार,10 दिसंबर(हि. स.)। नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बाहर के प्रदेशों से आकर हरिद्वार में रोजगार कर रहे लोगों का सख्ती से सत्यापन करने का आदेश दिया है। इसी आदेश के क्रम में रविवार को थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा बिना सत्यापन क्षेत्र में निवासरत बाहरी प्रदेशों से आये कर्मचारी,मजदूर,फड़ ठेली, गुड़ चर्खी वालों के सत्यापन हेतु अलग अलग टीमें बनाकर लखनौता व कस्बा झबरेड़ा में विशेष अभियान चलाया।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने बिना सत्यापन गुड चर्खियों, फल फेरी वाले 40 व्यक्तियों का मौके पर ही सत्यपान किया तथा 83 पुलिस एक्ट के तहत 05 गुड़ चर्खी स्वामियों के विरुद्ध 10-10 हजार रुपये का चालान कर 50 हजार रुपये जुर्माना वसूल कर रिपोर्ट न्यायालय को भेजी। इन सभी गुड़ चर्खियों पर बाहर के प्रदेशों से आए कामगारों से बिना सत्यापन कराए काम कराया जा रहा था।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।