नैनीताल नगर क्षेत्र में पहली बार रॉयल बंगाल टाइगर कैमरे में कैद

WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल नगर क्षेत्र में पहली बार रॉयल बंगाल टाइगर कैमरे में कैद


नैनीताल, 20 अप्रैल (हि.स.)। अपनी अनेक विशेषताओं के साथ वनों के बीच बसा होने के साथ वनों का नगर भी कहे जाने वाले सरोवरनगर नैनीताल के नगर क्षेत्र में पहली बाद रॉयल बंगाल टाइगर यानी बाघ की उपस्थिति कैमरे में कैद हुई है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है नगर के मल्लीताल में मस्जिद तिराहे से उच्च न्यायालय को जाने वाले मार्ग पर पिछले एक पखवाड़े से भी अधिक समय से बाघ की लगातार रात्रि में आवक बने होने का दावा किया जा रहा है।

दावा है कि यहां रात्रि में 10-साढ़े 10 बजे के बाद लगातार बाघ को देखा जा रहा है। इससे क्षेत्र में भय का माहौल भी बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि यहां अग्निशमन विभाग के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में वयस्क रॉयल बंगाल टाइगर कैद हुआ है, जबकि सामने परदाधारा की ओर की बस्ती के लोगों ने क्षेत्र में बाघ के पद चिन्ह रिकॉर्ड किये हैं।

क्षेत्रवासियों से अपील की जा रही है कि देर शाम के बाद क्षेत्र में अकेले निकलने से बचें। बताया जा रहा है कि यहाँ पार्किंग के बंद हो जाने के बाद शांति हो जाने के बाद यह वन्य जीव नजर आ रहे हैं। वहीं सूचना दिये जाने पर प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने मामले का संज्ञान लेते हुए क्षेत्र में बाघ की आवक को रिकॉर्ड करने के लिये कैमरे लगाने और वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी ममता चंद को भी निर्देशित कर दिया है।

नौकुचियाताल में महिला को निवाला बना चुका है बाघ

नैनीताल। नैनीताल जनपद स्थित जिम कॉर्बेट पार्क हालांकि रॉयल बंगाल टाइगर का घर ही कहा जाता है, लेकिन जनपद के पहाड़ों पर इसकी उपस्थिति कम ही देखी जाती है। हालांकि में नैनीताल की समुद्र सतह से लगभग 2000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कैमल्स बैक की पहाड़ी पर 2013 में और जनपद के नौकुचियाताल के पास दिसंबर 2022 में 1946 के 76 वर्ष के बाद रॉयल बंगाल टाइगर को देखा गया और फरवरी 2024 में बाघ ने इसी क्षेत्र में एक 50 वर्षीय महिला कला देवी को भी अपना शिकार बनाया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story