रोटरी क्लब हरिद्वार ने शुरू किया सेव वाटर अभियान
हरिद्वार, 27 जुलाई (हि.स.)। रोटरी क्लब हरिद्वार की ओर से शहर में सेव वाटर अभियान शुरू किया गया है। रोटरी क्लब के सचिव आलोक सारस्वत ने बताया कि एक महीने से चलाए जा रहे अभियान के तहत कहीं भी पानी की टोंटी या पाइप टूटने और लीकेज की सूचना पर रोटरी क्लब के प्रतिनिधि प्लंबर के साथ मौके पर पहुंचकर समस्या का तत्काल समाधान कर व्यर्थ बह रहे पानी की रोकथाम करते हैं।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अब तक बहादराबाद, सिंहद्वार और ऋषिकुल चौक सहित कई स्थानों पर पानी व्यर्थ बहने की समस्या का समाधान किया गया है। अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से पानी व्यर्थ बहने की लोकेशन व फोटो भेजने की अपील करते हुए कहा कि पानी बहुमूल्य है, इसे व्यर्थ नहीं बहाया जाना चाहिए। सभी को पानी बचाने में अपना सहयोग करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।