शिशु मंदिर को बच्चों की आधुनिक शिक्षा के लिए उपलब्ध करवाए पांच कंप्यूटर

शिशु मंदिर को बच्चों की आधुनिक शिक्षा के लिए उपलब्ध करवाए पांच कंप्यूटर
WhatsApp Channel Join Now


शिशु मंदिर को बच्चों की आधुनिक शिक्षा के लिए उपलब्ध करवाए पांच कंप्यूटर


ऋषिकेश, 09 दिसंबर (हि.स.)। बच्चों को आधुनिक शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किए जाने की दृष्टि से रोटरी क्लब ऋषिकेश ने श्याम कृष्ण पंवार सरस्वती शिशु मंदिर 14 बीघे को पांच कंप्यूटर का सेट दिया, जिससे बच्चे आधुनिक शिक्षा ले सके। और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सके।

रोटरी अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब इससे पहले भी स्कूलों में फर्नीचर प्रोजेक्टर मैट्स स्मार्ट टीवी भी दे चुका है ,जिस बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। इस अवसर पर हिमांशु अग्रवाल ,संजय बंसल, योगेश राणा द्वारा दिया गया क्लब की ओर से सहायक गवर्नर नितिन गुप्ता ,अध्यक्ष संजय अग्रवाल ,सचिव संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन नागपाल, वरिष्ठ सदस्य गोपाल सिंह, गोपाल अग्रवाल, लक्ष्मण चौहान, और गौरव अग्रवाल उपस्थित थे। जिन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की l

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story