रोटरी क्लब ने जिला चिकित्सालय को भेंट किये 4 टावर हीटर

रोटरी क्लब ने जिला चिकित्सालय को भेंट किये 4 टावर हीटर
WhatsApp Channel Join Now
रोटरी क्लब ने जिला चिकित्सालय को भेंट किये 4 टावर हीटर


नैनीताल, 14 दिसंबर (हि.स.)। सर्दियों के मौसम में ठंड से बचाव के लिए रोटरी क्लब नैनीताल ने जिला मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के जच्चा-बच्चा वार्ड के लिए 4 टावर हीटर भेंट किये हैं।

गुरुवार को रोटरी क्लब नैनीताल के सुमित खन्ना व विक्रम स्याल आदि सदस्यों ने जिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. द्रोपदी गर्ब्याल एवं सिस्टर जानकी कनवाल की उपस्थिति में 4 टावर हीटर जच्चा-बच्चा वार्ड के लिए प्रदान किए। बताया गया कि यह टावर हीटर विशेष तौर पर नवजात बालिका शिशुओं एवं उनकी माताओं-प्रसूता महिलाओं को ठंड से बचाने के दृष्टिकोण से भेंट किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story