26 जुलाई से 15 दिनों तक बंद रहेगा नैनीताल का रोप-वे केबल कार का संचालन

WhatsApp Channel Join Now
26 जुलाई से 15 दिनों तक बंद रहेगा नैनीताल का रोप-वे केबल कार का संचालन


नैनीताल, 24 जुलाई (हि.स.)। पर्यटन नगरी-सरोवरनगरी नैनीताल में संचालित रोप-वे केबल कार का संचालन 26 जुलाई से 15 दिनों तक बंद रहेगा। ऐसा इसलिये कि 1982 में स्थापित और इतने वर्षों बाद भी कुमाऊं मंडल की इकलौती रोप-वे केबल कार की केबिन को ले जाने वाली मुख्य ‘हॉलेज रोप’ को बदला जाना है। रोप-वे केबल कार के संचालक कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी ने यह जानकारी दी।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि हॉलेज रोप-वे केबल हर पांच से छह वर्षों में बदली जाती है। इससे पहले इसे वर्ष 2018 में बदला गया था। इसलिये लगभग छह वर्ष के बाद इसे बदला जा रहा है। निगम की ओर से इसे बदले जाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है।

गौरतलब है कि नगर में मल्लीताल से स्नो व्यू तक रोप-वे केबल कार का संचालन किया जाता है। इन दिनों नगर में पर्यटकों की संख्या कम हो गयी है। स्नो व्यू जाने के अन्य मार्ग भी उपलब्ध हैं। इसलिये रोप-वे केबल कार के बंद होने से रियायती दरों पर यात्रा करने वाले सीमित लोगों को समस्या आ सकती है और सैलानी नगर के इस आकर्षण का लाभ लेने से वंचित रह सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / Satyawan / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story