रोडवेज बस ने हथिनी को मारी टक्कर, इकठ्ठा हुआ हाथियों का झुंड
हल्द्वानी, 02 अक्टूबर (हि.स.)। हल्द्वानी के बेलबाबा के पास बुधवार की सुबह हथिनी को हरियाणा परिवहन निगम की बस ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई। घटना के बाद चोटिल हथिनी के पास हाथियों का झुंड इकठ्ठा हो गया। वन अधिकारी और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है, जाे हथिनी की देखभाल के लिए उचित कदम उठाएगी।
मामला तराई केंद्रीय वन विभाग का है। डीएफओ यूसी तिवारी ने कहा कि हथिनी को हरियाणा रोडवेज की बस से टक्कर लगी है। सुबह के समय हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा था। उसी समय अचानक एक हथिनी रोडवेज बस के सामने आ गई जिससे उसको टक्कर लग गई। डीएफओ का कहना है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि हथिनी गर्भवती है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी इस पर कुछ बोलने से इन्कार कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।