रोडवेज बस और सेना के वाहन के बीच हुई टक्कर, यात्रियों को आईं चोटें

रोडवेज बस और सेना के वाहन के बीच हुई टक्कर, यात्रियों को आईं चोटें
WhatsApp Channel Join Now
रोडवेज बस और सेना के वाहन के बीच हुई टक्कर, यात्रियों को आईं चोटें


रोडवेज बस और सेना के वाहन के बीच हुई टक्कर, यात्रियों को आईं चोटें


चम्पावत, 20 मई (हि.स.)। रोडवेज बस और सेना के वाहन के बीच लोहाघाट के समीप सोमवार को टक्कर हो गई। इसमें कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

बताया गया कि लोहाघाट से पांवटा साहिब की ओर जा रही लोहाघाट डिपो की एक बस और टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर से आ रहे सेना के वाहन में एमईएस के समीप आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इससे बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वहां से रवाना कर दिया गया।

रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि बस में जो यात्री सवार थे, उन्हें दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर भेजा गया। दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कोतवाली लेकर गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story