चम्पावत की सड़कों को 30 नवंबर तक हर हाल में करना होगा गड्ढा मुक्त : जिलाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now

चम्पावत, 21 नवंबर (हि.स.) डीएम ने चम्पावत की सड़कों को 30 नवंबर तक हर हाल में गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। सड़क निर्माण करने वाले विभागों को सड़कों पर युद्धस्तर पर काम करने की हिदायत भी दी है।

बैठक में डीएम ने नवनीत पांडे लोनिवि के अधिकारियों ने कहा कि उनके कार्य क्षेत्र की अधिकांश सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। 127.09 किमी में से महज पांच किमी सड़क के गड्ढों को भरा जाना है। इस काम को तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा। पीएमजीएसवाई के ईई एपी जोशी, एनएच खंड के ईई सुनील कुमार, पीआईयू के ईई आदर्श गोपाल और ग्रामीण निर्माण विभाग के ईई बीएम आर्या ने कहा कि उनके क्षेत्रों की सड़क गड्ढा मुक्त की जा चुकी है। नगर पालिका के कुछ क्षेत्रों में मरम्मत के बाद हुए गड्ढों को भरा जा रहा है। शेष सड़क 30 नवंबर तक गड्ढा मुक्त करने की बात कही गई है। बैठक में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा आदि अधिकारी मौजूद थे।

हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज

Share this story