वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों का जल्द होगा निर्माण

WhatsApp Channel Join Now
वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों का जल्द होगा निर्माण


-नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी ने किया निरीक्षण

ऋषिकेश, 25अगस्त (हि.स.)। नगर निगम ऋषिकेश के शिवाजी नगर वार्ड का निरीक्षण नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी द्वारा किया गया। बरसात के बाद वार्ड की अधिकांश सड़कें खराब स्थिति में आ गई हैं और नालियां भी टूट गई हैं, जिससे क्षेत्र के निवासियाें काे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निरीक्षण के दाैरान नगर आयुक्त ने नगर निगम के अधिशासी अभियंता और जूनियर इंजीनियर को तुरंत प्रभावित सड़काें पर आईबीएम डालने और नालियाें की मरम्मत के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त नेगी ने बताया कि इन मार्गों के पुनर्निर्माण के लिए हॉट मिक्स निविदा आमंत्रित की गई है और अगले एक महीने के भीतर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, जूनियर इंजीनियर संदीप रतूड़ी, पूर्व पार्षद जे. एस. राणा, और बड़ी संख्या में शिवाजी नगर वार्ड के निवासी माैजूद थे।

क्षेत्र के निवासियों ने नगर आयुक्त से सड़कों और नालियों की जल्द मरम्मत की मांग की थी, जिस पर आयुक्त ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। नगर निगम द्वारा किए गए इस निरीक्षण से उम्मीद की जा रही है कि शिवाजी नगर वार्ड की सड़कों और नालियों की स्थिति में जल्द सुधार होगा, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / Satyawan

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story