हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण कार्य में तेजी, अतिक्रमण हटाने की तैयारी
हल्द्वानी, 20 अक्टूबर (हि.स.)। हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण कार्य को गति देने के लिए आज सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और एसडीएम ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ नरीमन चैराहे से काठगोदाम पुल तक स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को चिह्नित किया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि चिह्नित अतिक्रमण को जल्द ही हटाया जाएगा और सड़क चौड़ीकरण का पहला चरण जल्द शुरू होगा। काठगोदाम पुल तक सड़क को चौड़ा करने के लिए एनएचएआई के साथ मिलकर योजना बनाई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।