नैनीताल में सड़क पर पत्थर गिरने से बाधित रहा यातायात
नैनीताल, 25 जुलाई (हि.स.)। जिला मुख्यालय को पंगोट-किलबरी-कुंजाखड़क क्षेत्र से जोड़ने वाले मार्ग पर बुधवार की रात बारापत्थर से आगे हांडी-बांडी के पास कई विशाल पत्थर पहाड़ से सड़क पर गिर गये। इससे इस मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। पत्थर के गिरने से किसी तरह के जान-माल की हानि नहीं हुई। संयोग रहा कि उस दौरान कोई सड़क से गुजर नहीं रहा है।
लोनिवि निर्माण खंड के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया कि सुबह तड़के ही लोक निर्माण विभाग को इसकी जानकार मिल थी। लोनिवि के निर्माण खंड ने टीम भेज कर सड़क से बोल्डरों को हटा दिया है। इस मौसम में पहाड़ों से पत्थरों के गिरने व भूस्खलन के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।