कोटद्वार में नए केंद्रीय विद्यालय का रास्ता साफ, जल्द शुरू होगा निर्माण
—विद्यालय की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराने पर कोटद्वार विधायक ने जताया आभार
देहरादून, 13 अगस्त (हि.स.)। कोटद्वार में नए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए प्रस्तावित एक एकड़ भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को कैबिनेट की निर्णय पर कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने सांसद अनिल बलूनी और शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का भी धन्यवाद किया।
विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि कोटद्वार की जनता लंबे समय से केंद्रीय विद्यालय की मांग कर रही है। वर्ष 2022 में अपने चुनाव के दौरान मैंने कोटद्वार की जनता से यह वादा किया था कि यहां केंद्रीय विद्यालय मैं बनाऊंगी। आज हम ऐतिहासिक निर्णय के बाद इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ गए हैं। अब जल्द ही यहां केंद्रीय विद्यालय का निर्माण शुरू होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के स्थापना से बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलेगी। इससे कोटद्वार में शिक्षा के विकास की गति तेज होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।