पुलिस की वैन से टकराकर युवक की मौत

पुलिस की वैन से टकराकर युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस की वैन से टकराकर युवक की मौत


हरिद्वार, 25 दिसम्बर (हि.स.)। तेज रफ्तार से आ रही पुलिस की वैन ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुरी तरह से घायल हुए युवक की मौत हो गई। हादसा थाना सिडकुल क्षेत्र स्थित आईटीसी कंपनी के पास सोमवार दोपहर में हुआ। जहां किसी काम से बाइक पर जा रहे युवक को एक पुलिस वैन ने टक्कर मार दी। हादसा होते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में घायल युवक को नजदीकी मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र शेतराम निवासी जनपद चमोली के नाम से हुई है। मृतक पूर्व में सेलाकुई में किसी कंपनी में कार्य करता था। जहां से वह यहां काम की तलाश में सिडकुल आया था। पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story