स्कूटी खाई में गिरने से एक की मृत्यु, शव बरामद

स्कूटी खाई में गिरने से एक की मृत्यु, शव बरामद
WhatsApp Channel Join Now
स्कूटी खाई में गिरने से एक की मृत्यु, शव बरामद


देहरादून, 21 अप्रैल (हि.स.)। देहरादून-मालसी डियर पार्क के पास रविवार को स्कूटी खाई में गिरने से एक युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी सवार का शव बरामद कर लिया है। मृतक का पहचान नहीं हो पाया है।

पुलिस के अनुसार सिटी कंट्रोल रूम देहरादून से रविवार को एसडीआरएफ को सूचना मिली की मालसी डियर पार्क, राजपुर रोड के पास एक स्कूटी सवार खाई में गिरी है। जिस पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम रवि चौहान के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया और उक्त युवक के शव को बरामद किया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हो पाई है, जिला पुलिस की ओर से शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story