महाविद्यालय में मनाया गया नदी दिवस, हुई गंगा आरती

WhatsApp Channel Join Now
महाविद्यालय में मनाया गया नदी दिवस, हुई गंगा आरती


गोपेश्वर, 04 नवम्बर (हि.स.)। महाविद्यालय गोपेश्वर में शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत नदी दिवस मनाया गया। इसके तहत महाविद्यालय की ओर से वैतरणी में गंगा आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गंगा आरती उत्सव का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि नदियां हमारी सांस्कृतिक एवं आर्थिक उन्नति का आधार हैं। कार्यक्रम में पं. सतीश चंद्र डिमरी ने वेद मंत्रों का उच्चारण करते हुए, गंगा मैया की पूजा पाठ की तथा साथ ही गंगा आरती, भजन गाकर पूजा प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम के उपरांत छात्र-छात्रों ने गोपीनाथ के पवित्र वैतरणी कुंड और उसके आसपास के रास्तों के साथ-साथ धारों की भी साफ सफाई की।

इस अवसर पर नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. भालचंद्र सिंह, डॉ. दर्शन सिंह नेगी, डॉ. नाभेंद्र गुसाईं, सतीश डिमरी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story